लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस को अब नया Logo मिल गया है. अब वर्दी पर यूपी पुलिस के नया Logo लगेगा. इसके लिए डीजीपी हेड क्वार्टर से आदेश जारी कर दिया गया है.

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) देवेंद्र सिंह चौहान ने लोगो का अनावरण किया है. अब जल्द ही कांस्टेबल से लेकर डीजीपी स्तर तक के सभी रैंक अपनी वर्दी पर नया प्रतीक चिन्ह लगाएंगे. मंगलवार को जारी एक सरकारी बयान के मुताबिक, डीजीपी द्वारा गोमती नगर विस्तार स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रदेश पुलिस के प्रतीक चिह्न का अनावरण और विमोचन किया गया.

बयान के मुताबिक वर्दी के दाहिने हिस्से में नेम प्लेट के ऊपर प्रतीक चिह्न पहना जाएगा. उत्तर प्रदेश पुलिस में इस्तेमाल किए जाने वाले दो रंग ‘नेवी ब्लू और रेड’ है और प्रतीक चिह्न में यह रंग और शेड शामिल किए गए हैं. यूपी पुलिस के सभी रैंक यह प्रतीक चिह्न अपनी वर्दी पर धारण करेंगे.