बाराबंकी। जिले की आबकारी विभाग व मसौली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. दोनों के कब्जे से अवैध शराब बनाने और पैकिंग के लिए प्रयुक्त सामग्रियों को जब्त किया गया है.

आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को मसौली थाना क्षेत्र के टेरासानी गांव स्थित देशी शराब के ठेके से चंदौली जिले के निवासी अशोक जायसवाल पुत्र पारसनाथ जायसवाल व मनीष गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार माफिया के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

एएसपी डॉ.अवधेश कुमार सिंह ने मीडिया से चर्चा में बताया कि दोनों शराब माफिया से 960 अवैध ढ़क्कन, 204 नकली क्यूआर कोड एक सीरिज का 3 लीटर अपमिश्रित अवैध शराब, एक दर्जन से अधिक विंडीज़ ब्रांड 200 एमएल खाली बिना ढक्कन, आधा दर्जन फेवीक्विक, आधा दर्जन इंस्टैट एडेसिक,60 एमएल की सिरिंज मय निडिल व 42 पेटी टेट्रा पैक पौवे 200 एमएल 89 हजार रुपए जब्त किया गया है.