लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा के लिहाज से शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ ही साथ पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की एक बड़ी फौज लगाई गई है. आवाजाही के रूट पर रूफ टॉप फोर्स तैनात की गई है. वहीं तमाम कार्यक्रम स्थल नो फ्लाइंग जोन रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पांच स्तर की सुरक्षा व्यवस्था बनाई है. इसमें 21 आईपीएस, 42 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 65 डिप्टी एसपी, 12 पीएसी के जवान, 12 सेंट्रल पार्लियामेंट्री फोर्स के जवान, 5000 यूपी पुलिस के जवान के अलावा 500 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.

पुलिस के साथ-साथ थल और वायु सेना की एक टुकड़ी हैलीपैड से लेकर बाबतपुर एयरपोर्ट पर अलर्ट मोड में रहेगी.

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को अपने 27वें दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. अपने करीबन पांच घंटे के प्रवास के दौरान जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक ‘रुद्राक्ष’ कंवेंशन सेंटर सहित कई परियोजनाओं की सौगात देंगे. इसके अलावा जनसभा को संबोधित करने के साथ ही दो अलग-अलग संवाद में भी शामिल होंगे.

पीएम के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने से पहले बुधवार की देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समीक्षा के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं। काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बीएचयू, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के साथ ही शहर में जगह-जगह सजावट की गई है.

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं काप्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के लिए अलर्ट मोड में यूपी पुलिस, चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं पुलिसकर्मी…

उदघाटन करने आ रहे हैं, उसकी आधारशिला भी उन्होंने ही रखी थी. सात नवंबर 2014 को पहले दौरे में ही पीएम ने ट्रेड फैसिलिटी सेंटर, टेक्टसटाइल सेंटर की सौगात दी थी. इसके बाद वह जब-जब वे काशी आए तब-तब उन्होंने हजारों करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का ही शिलान्यास किया.

इसे भी पढ़ें- David Warner ने Akshay Kumar को किया कॉपी, Rashid Khan से पूछा- क्यों…