बस्ती. सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. ओपी राजभर ने बयान देते हुए कहा कि सपा ने मेरे साथ धोखा किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को नहीं पता था कि रामायण में हनुमान जी अकेले थे.
दरअसल, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर बस्ती के दौरे पर पहुंचे थे. जहां ओपी राजभर ने 3 बार के विधायक और सपा के कद्दावर नेता राम ललित चौधरी को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई. पूर्व विधायक राम ललित चौधरी ने सैकड़ों समर्थकों ने सुभासपा का दामन थाम लिया. इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव और सपा पर जमकर हमला बोला.
ओपी राजभर ने कहा कि मेरा यह कदम शायद उत्तर प्रदेश की राजनीति में पहला कदम था, हमने सपा से गठबंधन किया लेकिन सपा ने हमारे साथ धोखा किया. चुनाव से पहले हमको बहकाते रहे, जब चरणबद्ध चुनाव आया तो हमको 12 रिजर्व सीट दे दिया और उस पर भी अपना उम्मीदवार दे दिया.
इसे भी पढ़ें – UP MLC Election : सपा ने स्नातक खंड चुनाव के लिए बनाए जिलेवार प्रभारी, 17 नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट…
राजभर ने कहा कि उनकी (सपा) मंशा थी कि सरकार तो हमारी बन रही है, लेकिन ओम प्रकाश राजभर को ऐसा कमजोर करें कि राजभर फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, जातिगत जनगणना की बात पर लड़ रहा हो. जब इसके पास विधायक नहीं रहेंगें, तो लड़ ही नहीं पाएगा, लेकिन अखिलेश यादव को यह नहीं मालूम था कि पूरी रामायण में हनुमान जी अकेले ही थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक