विक्रम मिश्र, लखनऊ। 16 दिसम्बर से शुरू हो रही विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में 17 दिसम्बर को अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। महाकुंभ पर केंद्रित अनुपूरक बजट का आकार 15 हज़ार करोड़ होने की संभावना है। सत्र के पहले दिन औपचारिक कार्य जैसे अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमो को सदन पटल पर रखा जाएगा। साथ ही विधाई कार्य भी निपटाए जाएंगे। 17 दिसम्बर को पेश हुए अनुपूरक बजट पर 18 दिसम्बर को व्यापक चर्चा की जाएगी। जिसके बाद उसे पारित किया जाएगा।
READ MORE : महाकुंभ को लेकर मुख्य सचिव ने की अहम बैठक, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, चप्पे-चप्पे पर होगी पैनी नजर
वहीं 19 और 20 दिसम्बर को विधाई कार्य किये जायेंगे। अनुपूरक बजट का मुख्य हिस्सा महाकुंभ के लिए परिवहन विभाग नगर विकास विभाग सहित महाकुंभ से जुड़े अन्य विभागों को आवंटित किया जा सकता है। इसके अलावा एमएसएमई और इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट को भी बजट में से कुछ अंश आवंटित किया जाएगा।
READ MORE : इंस्टाग्राम रील बना काल ! पति ने उतारा पत्नी को मौत के घाट, जानें पूरा मामला
आपको बता दें कि अभी विभागों के पास पूर्व में आवंटित बजट भी बचा हुआ है। जबकि भारत सरकार से भी अनुदान वित्त आयोग सहित अन्य मदो से धन आ रहा है। जिसके तहत केंद्र से लगभग ढाई करोड़ रुपये मार्च तक मिलना है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें