UP Weather. उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर भारी गर्मी है तो बहुत से स्थानों में बारिश भी हो रही है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते बारिश की संभावना बनी है. मंगलवार रात सहारनपुर में ओले गिरे. आज राज्य के कई जिलों में 27 से 28 मई को बारिश के आसार हैं. बिजनौर में आंधी-बारिश हुई. यूपी में जून के आखिरी हफ्ते में मानसून एंट्री कर सकता है.

बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से फिलहाल वेस्ट यूपी में ज्यादा बारिश हो रही है. हवा में नमी आने के साथ ही लो प्रेशर बनने लगता है, जिससे कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार ईस्ट यूपी में दोपहर बाद से बादल आना शुरू हो जाएंगे. लेकिन लखनऊ, कानपुर समेत अन्य जिलों में 27 और 28 मई को 5 से 10 मिमी. बारिश तक की संभावना बन रही है.

इसे भी पढ़ें – नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विरोध तेज, सपा और आरएलडी समेत इन 19 पार्टियों ने किया बहिष्कार

यहां हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और मथुरा में बारिश हो सकती है. वहीं इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, आजमगढ़, मऊ, बलिया और रायबरेली हल्की बारिश हो सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक