UP Weather. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए यूपी में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन राज्य में भारी बारिश होगी. इस कारण कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ेगा और इसी से इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

बता दें कि यूपी में भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना दोनों नदियां उफान पर आ गई हैं. नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि आस-पास के इलाके जलमग्न हो गए जिन्हें खाली करवाया जा रहा है. उफनायी यमुना से मथुरा में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. कई गांव पानी से घिर गए हैं.

इसे भी पढ़ें – Big News : पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को उठा ले गए UP ATS के अधिकारी, टीम करेगी पूछताछ

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले चौबीस घण्टों के दौरान बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र,मीरजापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, ब्रदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.