UP Weathr. उत्तर प्रदेश में अप्रैल लगते ही तेजी से गर्मी बढ़ने लगी है. इस बीच अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. कल से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. लगातार एक हफ्ते तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक हल्के से मध्यम बारिश के आसार हैं. कई जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. पूरे प्रदेश में 25 से 35 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार ओलावृष्टि से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. 13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच में बारिश की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं. 

इसे भी पढ़ें – समस्या : करोड़ों का कूड़ा निस्तारण केंद्र फांक रहा धूल, नदी-नालों और सड़क किनारे लोग फेंक रहे कचरे

अनुमान के मुताबिक 10 अप्रैल से तेज रफ्तार हवाएं, अंधड़ के साथ बारिश के संकेत हैं. ऐसा एक हफ्ते तक चल सकता है. प्रदेश में लगातार गर्मी पढ़ रही है. इस बीच बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक