लखनऊ. प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश में आंधी बारिश के आसार के साथ तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. अभी दोपहर में बाहर निकलने पर लू का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में लू चलने की संभावना जाहिर की है. वहीं, पश्चिमी यूपी में आंधी के साथ बारिश होने की आशंका जाहिर है.

मौसम वैज्ञानिक एम दानिश ने बुधवार को बताया कि प्रचंड गर्मी और कुछ इलाकों में लू चलने के बीच राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के हालात बन रहे हैं. जिसके चलते अगले 24 घंटों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार आंधी और बूंदाबांदी के आसार है. मौसम में यह बदलाव अगले 48 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी नजर आने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक चलित वाहनों की खरीद पर योगी सरकार ने खोला राहतों का पिटारा

एम दानिश ने बताया कि अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का अनुमान है. मौसम में आया यह बदलाव तापमान के लिहाज से अगली 22 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना है. जिसके बाद गर्मी फिर से अपना प्रचंड रूप धारण कर सकती है.

इसे भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव शिवपाल की नाक का सवाल, दांव पर लगी प्रतिष्ठा

मौसम विभाग के मुताबिक प‍िछलों दिना बन रहा नया पश्चिमी विक्षोभ अब सक्रिय हो चुका है. इसके चलते पश्चिमी यूपी के आगरा, मथुरा, बागपत, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलदंशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, मैनपुरी, शामली, इटावा और औरैया आदि शहरों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: BJP पर हमलावर हुए अखिलेश यादव, कहा- वादा करो और भूल जाओ भाजपा का चरित्र