IPO Investment Prediction: 12 जनवरी से शुरू होने वाले हफ्ते में छह नए IPO खुलने वाले हैं. इनमें से एक अमागी मीडिया लैब्स मेनबोर्ड सेगमेंट का IPO है. इसके अलावा, पिछले हफ्ते खुले दो पब्लिक इश्यू भी आने वाले हफ्ते में निवेश के लिए उपलब्ध रहेंगे.

इनमें से एक सरकारी कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी भारत कोकिंग कोल का IPO है. वहीं, नई लिस्टिंग की बात करें तो अगले हफ्ते पांच कंपनियों के शेयर शेयर बाजार में डेब्यू करेंगे. आइए सभी IPO की डिटेल्स जानते हैं.

Also Read This: वेदांता शेयर में भूचाल! डीमर्जर को NCLT की मंजूरी, निवेशकों के लिए बन सकता है बड़ा मुनाफे का मौका

IPO Investment Prediction
IPO Investment Prediction

खुलने वाले नए IPO की पूरी जानकारी

अवाना इलेक्ट्रोसिस्टम्स IPO डिटेल्स

₹35.22 करोड़ का यह इश्यू 12 जनवरी को खुलेगा और 14 जनवरी को बंद होगा. प्राइस बैंड ₹56 से ₹59 प्रति शेयर तय किया गया है. लॉट साइज 2000 शेयर का है. इश्यू बंद होने के बाद शेयर 19 जनवरी को NSE SME पर लिस्ट होंगे.

नर्मदेश ब्रास इंडस्ट्रीज IPO डिटेल्स

कंपनी का लक्ष्य ₹44.87 करोड़ जुटाने का है. यह IPO 12 जनवरी से ₹515 प्रति शेयर की कीमत पर खुलेगा. लॉट साइज 240 शेयर रखा गया है. IPO 15 जनवरी को बंद होगा और कंपनी के शेयर 20 जनवरी को BSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

Also Read This: कम जोखिम में दमदार रिटर्न, पोस्ट ऑफिस की FD में निवेश का सुनहरा मौका, जानिए कितने दिन के लिए कर सकते हैं निवेश ?

अमागी मीडिया लैब्स IPO डिटेल्स

मेनबोर्ड सेगमेंट का यह ₹1,788.62 करोड़ का पब्लिक इश्यू 13 जनवरी को खुलेगा. इसमें 16 जनवरी तक निवेश किया जा सकता है. प्राइस बैंड ₹343 से ₹361 प्रति शेयर तय किया गया है और लॉट साइज 41 शेयर का है. कंपनी के शेयर 21 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होने की संभावना है.

INDO SMC IPO डिटेल्स

यह IPO 13 जनवरी को खुलेगा और 16 जनवरी को बंद होगा. इश्यू साइज ₹91.95 करोड़ का है. प्राइस बैंड ₹141 से ₹149 प्रति शेयर रखा गया है और लॉट साइज 1000 शेयर का है. कंपनी के शेयर 21 जनवरी को BSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

Also Read This: सोना-चांदी में फिर आई जबरदस्त तेजी: एक हफ्ते में सोना ₹2,340 और चांदी ₹8,258 महंगी, क्या आगे भी तेजी रहेगी जारी ?

GRE रिन्यू एनरटेक IPO डिटेल्स

यह IPO भी 13 जनवरी को खुलेगा और 16 जनवरी को बंद होगा. कंपनी ₹39.56 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है. बिड ₹100 से ₹105 प्रति शेयर की कीमत पर 1200 शेयर के लॉट में लगाई जा सकती है. IPO बंद होने के बाद शेयर 21 जनवरी को BSE SME पर लिस्ट हो सकते हैं.

आर्मर सिक्योरिटी IPO डिटेल्स

यह IPO 14 जनवरी को खुलेगा और 19 जनवरी को बंद होगा. इश्यू साइज ₹26.51 करोड़ का है. प्राइस बैंड ₹55 से ₹57 प्रति शेयर तय किया गया है. लॉट साइज 2000 शेयर रखा गया है. कंपनी के शेयर 22 जनवरी को NSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है.

Also Read This: डॉलर कमजोर, सोना मजबूत: क्या दुनिया की अर्थव्यवस्था में होने जा रहा है बदलाव ?