शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कब्रिस्तान स्थल पर होलिका स्थापित करने को लेकर बवाल मच गया. जिसको लेकर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया. जिसके बाद होलिका को स्कूल में स्थापित की गई.

इसे भी पढ़ें- उमेश पाल शूटआउट मामले में बड़ा खुलासा, बरेली जेल में रची गई थी हत्याकांड की साजिश

दरअसल, पूरा मामला चौसाना में शामली-शामला का है. जहां चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव शामली-शामला गांव में प्रत्येक वर्ष पहला मैदान में होलिका स्थापित की जाती थी और पूजन होता था. मंगलवार को ग्रामीण होलिका का पूजन कर रहे थे तो इसी बीच पूर्व प्रधान महक सिंह पुत्र जल सिंह ने होलिका को पास ही स्थित कब्रिस्तान की ओर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकाण्ड पर अखिलेश यादव का बड़ा सवाल- एनकाउंटर करके कौन सा राज़ छुपा रही है सरकार

जिसके बाद दूसरे समुदाय ने कब्रिस्तान की भूमि पर होलिका रखने पर आपत्ति की तो हंगामा हो गया. चौकी प्रभारी राहुल कादयान पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने पूर्व प्रधान और सहकारी समिति के चेयरमैन को हिरासत में लेकर चालान कर दिया.

इसे भी पढ़ें- CM Bal Seva Yojna : कोरोना प्रभावित बच्चों को सरकार का तोहफा, फ्री लैपटॉप के साथ हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए …