लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आज फिर एक बार आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल उठाया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि आख़िर एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज़ छुपा रही है?

इसे भी पढ़ें- रूसी दुल्हन देशी अंदाज में मनाएंगी होली, बाजार की तंग गालियों में गुलाल खरीदने निकली वेरोनिका

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा ”इलाहाबाद हत्याकाण्ड में मृतक भाजपा का सदस्य था व पैसे के मामले में जिसका नाम आ रहा है वो भी भाजपा के ही मंत्री हैं. आख़िर एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज़ छुपा रही है? अब जो भाजपा की छवि की मिट्टी-पलीद कर रहे हैं, वो भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे या मंत्री-पद से हटाएं जाएंगे?”

इसे भी पढ़ें- BREAKING: भोजपुरी सुपर स्टार Pawan Singh पर हमला, भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बता दें कि अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट करते हुए कहा था कि “ये है उप्र में एनकाउंटर सरकार की झूठी छवि का सच्चा एनकाउंटर, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया. उप्र की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा व क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है.”

इसे भी पढ़ें- CM Bal Seva Yojna : कोरोना प्रभावित बच्चों को सरकार का तोहफा, फ्री लैपटॉप के साथ हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए …