शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. बिलासपुर के बीजेपी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. कुल 58 वार्डों की प्रत्याशी घोषित की गई. 12 वार्डों में उम्मीदवारों का नाम अटक गया है. ये सूची संभागीय चयन समिति ने जारी की है. इसमें पुराने और नए चेहरे को जगह दी गई है.
सूची में नेता प्रतिपक्ष धरलाल कौशिक के खास समर्थक और चार बार के पार्षद वी रामाराव का नाम दिया है. उनका टिकट काट दिया गया है. राव रेलवे क्षेत्र से चुनकर आते थे.
देखिये सूची-