हेमंत शर्मा, रायपुर. प्रदेश के नगरीय निकायों में पार्षद चुनने के लिए 21 दिसंबर को वोटिंग होगी. और इसके नतीजे 24 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. चुनाव को लेकर मोहल्लों में शोरगुल शुरू हो गई है. लोग अपने पार्षद के कामों का आकलन कर रहे हैं. साथ ही वार्डों में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत समस्या कितनी सुधरी है, और कितनी सुधार की गुजाइंश है, लोग इस पर चर्चा कर रहे हैं. उम्मीदवार भी वार्ड के विकास को लेकर रणनीति बनाने में लग गए हैं. वार्डों की इन्हीं सब मुद्दों को जानने स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम नगरी निकाय चुनाव पर विशेष कार्यक्रम “पारा मोहल्ला चुनावी हल्ला” लेकर आया है. हमारे रिपोर्टर वार्डों में घूमकर वहां की समस्याएं सामने लाएंगे. हमारी टीम रायपुर के संत कबीर दास वार्ड-3 और अब्दुल कलाम वार्ड-19 में गई और वहां के लोगों की राय जानने की कोशिश की. लोगों ने अपने वार्ड को लेकर क्या कहा, देखिये वीडियो-

देखिये वीडियो-