हेमंत शर्मा, रायपुर। उरला के सिंघानिया चौक में पुलिस ने बीएस-4 की आठ गाड़ियां जब्त की है. लेकिन गाड़ी बेचने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए. दरअसल, सरकार ने देश में पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए बीएस 4 मॉडल की गाड़ियां बैन कर दी है. इसके बावजूद सड़क पर बोली लगाकर कुछ लोग 20 हजार में गाड़ी बेच रहे थे.

इस दौरान उरला पुलिस की टीम गश्त के लिए निकली थी, तभी सूचना मिली कि सिंघानिया चौक के पास आधी कीमत में मोटर साइकिल बिक रही है. मौके पर जाकर टीम ने देखा तो वहां भीड़भाड़ लगी हुई थी.

पुलिस को आता देख लोग वहां से गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. फिर पुलिस ने आस-पास जानकारी ली कि ये गाड़ी किसकी है, लेकिन उस समय कोई नहीं आया. फिर मौके से पुलिस जूपिटर टीवीएस सहित अन्य 8 गाड़ियों को जब्त कर थाने लाई. सभी बीएस 4 मॉडल की गाड़ियां है. जब्त गाड़ियों में 3 स्कूटी और 5 मोटर साइकिल शामिल हैं.