सुप्रिया पांडे,रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से साथ कोरोना को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कहा कि केंद्र सरकार से हमने विशेष रुप से कोरोना वैक्सीन को लेकर मांग रखी है. वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले 50 से 70 आयु वर्ग के लोगों और कोरोना के फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाए जाने पर विचार चल रहा है.

मंत्री सिंहदेव ने लॉकडाउन को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में फिलहाल लॉकडाउन की संभावना नहीं है. मुख्यमंत्री ने बैठक में यह स्पष्ट कहा है कि नाइट कर्फ्यू की भी आवश्यकता नहीं है. धान खरीदी का समय है, लोग अपने-अपने खेती किसानी के कामों में लगे हुए हैं. इसके साथ ही हमारी पॉजिटिविटी रेट भी कम है. ऐसे में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन बनाए जाने पर विचार किया जा सकता है. मैनपाट रायपुर जैसी जगहों में मामले बढ़े हैं, वहां इस पर कलेक्टर को निर्णय का अधिकार दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- CM भूपेश शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्रियों की बैठक में, कहा- राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में 

28 नवंबर को समन्वय समिति की बैठक होगी. इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल होंगे. इस पर सिंहदेव ने कहा कि अभी कोई एजेंडा तय नहीं हुआ है, लेकिन निगम मंडल पर भी चर्चा होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: पीएम मोदी ने 8 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ की बैठक, जानिए कोरोना को लेकर क्या कुछ हुई चर्चा ? 

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में हैं. प्रतिदिन 23 हजार टेस्टिंग की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में पहले कोरोना का संक्रमण नहीं था, लेकिन बाद में कुछ बढ़ा है. यहां मितानिनों ने कोरोना संक्रमण रोकथाम में अच्छा कार्य किया है. अस्पतालों में आक्सीजन की सुविधा वाले बेड और आईसीयू बेड की संख्या में वृद्धि की गई है. सभी मेडिकल कॉलेजों में आरटीपीसीआर की सुविधा है.