रायपुर। ज्वेलरी दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये के जेवरात की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को लेकर पुलिस पश्चिम बंगाल से सड़क मार्ग से रायपुर लेकर आ रहे हैं। जिनके आज शाम या रात तक पहुंचने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल के माल्दा से गिरफ्तार किया गया है। दोनों से शुरुआती पूछताछ में वारदात में शामिल तीन और आरोपियों के शामिल होने की जानकारी सामने आई है। तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस की दूसरी टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बिहार में मौजूद है। तीनों आरोपियों के भी गिरफ्त में आने की खबर है।

दोनों आरोपी बेहद शातिर बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि दोनों से पूछताछ में कई और अहम खुलासे हो सकते हैं। इस पूरे मामले में कल प्रेस कान्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा कर सकते हैं।

आपको बता दें 27 अक्टूबर की रात को मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित गायत्री ज्वेलर्स में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया था। चोरी किये गए जेवरातों की कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में 5 आरोपियों के शामिल होने की बात निकल कर सामने आई थी।