अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ा दावा किया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका (United States) से एक्सपोर्ट होने वाले सामान पर लगने वाले टैरिफ में भारत (India) कटौती करने को राजी हो गया है. उन्होंने कहा, “भारत हमसे बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलता है. आप वहां कुछ भी बेच नहीं सकते हैं. हालांकि अब इंडिया इसमें बहुत कटौती करना चाहता है. ट्रंप ने यह भी कहा कि, अमेरिका को हर किसी ने लूटा है और अब यह बंद हो गया है.

‘भारत को टैरिफ में कटौती करनी…’, भारतीय बाजार में एंट्री चाहता है अमेरिका! US के वाणिज्य मंत्री बोले- इंडिया को उस मॉडल से बाहर…

गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका से ज्यादा टैक्स वसूलने वाले सभी देशों पर 2 अप्रैल 2025 से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने का ऐलान किया था. इसमें भारत भी शामिल है. इस बीच अब उन्होंने दावा किया है कि भारत टैरिफ में कटौती के लिए तैयार हो गया है.

MUDA Land Scame: CM सिद्धारमैया की पत्नी पार्वती को बड़ी राहत, कर्नाटक हाईकोर्ट ने रद्द किया ED का समन

अमेरिका को हर किसी ने लूटा- ट्रंप

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार देर रात मीडिया ब्रीफिंग में कहा- अमेरिका को हर किसी ने लूटा है. अब यह बंद हो गया है. उन्होंने कहा कि, मैंने अपने पहले कार्यकाल में इसे बंद करवाया था. हम अब इसे पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं, क्योंकि यह बहुत गलत है. हमारे देश को आर्थिक दृष्टिकोण से, वित्तीय दृष्टिकोण से और व्यापार दृष्टिकोण से दुनिया के लगभग हर देश ने लूटा है.

भारतीय वायुसेना का एक और विमान क्रैश, लैडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुआ AN-32 एयरक्राफ्ट, बाल-बाल बचे क्रू मेंबर्स

बता दें कि 5 मार्च को अमेरिकी संसद के जॉइंट सेशन में ट्रम्प ने 2 अप्रैल से भारत पर जैसा को तैसा टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि भारत हमसे 100% से ज्यादा टैरिफ वसूलता है, हम भी अगले महीने से ऐसा ही करने जा रहे हैं.

दिल्ली दंगा 2020: कांस्टेबल पर पिस्तौल तानने वाले आरोपी शाहरुख पठान को मिली जमानत, इस वजह से कोर्ट ने दी बेल

वहीं इससे पहले अमेरिकी मंत्री ने हॉवर्ड लुटनिक ने प्रस्ताव दिया था कि दोनों देशों के हितों को संतुलित करने के लिए एक सीमा तक टैरिफ लगाने को लेकर समझौता किया जा सकता है. अमेरिकी मंत्री ने कहा भारत को भी उस मॉडल से बाहर निकलने की जरूरत है, जिसका वह फॉलो कर रहा है, तब जाकर दोनों देशों के बीच बराबरी का व्यापार होगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m