अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने स्टील और एल्युमिनियम के बाद अब फार्मा (Pharma) आयात (Import) पर भी 25 फीसदी टैरिफ (Tariff) लगाने की बात की हैं, जिसका असर बुधर को फार्मा शेयर में देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार में कारोबार के दौरान दवा कंपनियों के शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी फार्मा इंडेक्स (Nifty Pharma) 1 फीसदी से ज्यादा गिरा. वहीं अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) 6% से ज्यादा गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना.
खत्म हुई इंतजार की घड़ियां, भारत में दौड़ेगी Tesla की कार, जानें कब तक होगी लॉन्च
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. ट्रंप का टैरिफ बम भारतीय कंपनियों के लिए भी मुसीबत का सबब बनता जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर खासतौर पर तीन बड़े सेक्टर ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर और फार्मा सेक्टर से जुड़े आयात पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने की धमकी दी है.
नई दिल्ली स्टेशन हादसे पर हाई कोर्ट ने रेलवे से मांगा जवाब; आप जरूरत से ज्यादा टिकट क्यों बेचते हैं?
डोनाल्ड ट्रंप का यह फैसला किन देशों के लिए है इसकी तस्वीर साफ नहीं हुई है. लेकिन इसका असर इन सेक्टर्स से जुड़ी भारतीय कंपनियों पर दिख रहा है. ट्रंप के फैसले के बाद बुधवार को फार्मा कंपनियों से जुड़े शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है. शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान ही Nifty Pharma इंडेक्स करीब 3 फीसदी फिसल गया था.
दिन की शुरुआत से ही रहा गिरावट
फार्मा कंपनियों की बात करें तो, Dr Reddy’s Lab Share अपने पिछले बंद के मुकाबले 1166 रुपये पर खुला था और ये करीब 5 फीसदी गिरकर 1127 रुपये तक फिसला. इसके अलावा Zydus Lifesciences का शेयर 890 रुपये पर ओपन होने के बाद करीब 5 फीसदी तक फिसलकर 855 रुपये तक आया.
पोप फ्रांसिस की बिगड़ी तबीयत, दोनों फेफड़ो में निमोनिया, एक हफ्ते से रोम के अस्पताल में भर्ती
वहीं Aurobindo Pharma का शेयर शुरुआती कारोबार में 7 फीसदी से ज्यादा फिसला. इसके अलावा Lupin Share में भी तगड़ी गिरावट देखने को मिली और 1950 रुपये पर खुलने के बाद ये 4.30 फीसदी तक फिसलकर 1892 रुपये पर आ गया. Abbott Lab के शेयर में भी 1 फीसदी के आस-पास की गिरावट देखने को मिली.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक