दिल्ली। पाकिस्तान को वैसे तो पूरी दुनिया में आतंकवाद का गढ़ माना जाता है। अब अमेरिका ने खुलेआम उसे आतंकवादियों का सुरक्षित अड्डा बता दिया है।
अमेरिका ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान ने पिछले साल आतंकवादी समूहों के खिलाफ मामूली कदम उठाए लेकिन वह अब भी दुनियाभर में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पाकिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी सहायता पर लगाई गई रोक जारी रहेगी। अमेरिका, पाकिस्तान की हरकतों पर पैनी नजर रखे हुए है।
अमेरिका काफी लंबे समय से पाकिस्तान पर आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का दबाव बना रहा है। इसी कड़ी में उसने पाकिस्तान को दी जाने वाली फंडिंग पर भी रोक लगा दी थी। अब उसका खुलेआम एक बार फिर पाकिस्तान को आतंकवादियों का सुरक्षित अड्डा बताने के गंभीर मायने निकाले जा रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान ने आतंकवाद के वित्त पोषण करने पर भी गंभीर आपत्ति जताई।