लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में थोक में IPS अफसरों के तबादले किए हैं. नए आदेश के तहत ए सतीश गणेश वाराणसी के पुलिस कमिश्नर तो असीम अरुण कानपुर के पुलिस कमिश्नर बने हैं. इसके अलावा अमित पाठक को SSP/DIG गाजियाबाद नियुक्ति किया गया है.

इस तबादले में पीयूष मोर्डिया लखनऊ में जेसीपी, नवीन अरोड़ा आईजी रेंज आगरा, रमित शर्मा आईजी बरेली रेंज, एसके भगत आईजी वाराणसी रेंज, जे रविंद्र गौड़ आईजी मिर्जापुर, दीपक कुमार डीआईजी अलीगढ़ रेंज, जोगेंद्र कुमार डीआईजी झांसी रेंज, शलभ माथुर डीआईजी मुरादाबाद, सचिंद्र पटेल एसएसपी कुशीनगर, किरीट कुमार एसपी पीलीभीत बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : छग कैडर के तीन IAS बने एडिशनल सेक्रेटरी, केंद्र ने किया प्रमोशन, जानें कौन हैं ? 

इनके अलावा मुनिराज जी एसएसपी आगरा, कलानिधि नैथानी एसएसपी अलीगढ़, रोहन पी कनय एसएसपी झांसी, दिनेश कुमार पी एसएसपी गोरखपुर, संतोष कुमार सिंह एसपी गोंडा, शैलेश पांडेय एसएसपी अयोध्या, बृजेश कुमार सिंह एसएसपी इटावा, आकाश तोमर एसपी प्रतापगढ़, सुजाता एसपी बहराइच बनाई गईं हैं.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

वहीं अखिलेश मीणा जेसीपी वाराणसी, अनिल सिंह जेसीपी वाराणसी, पुष्पांजलि जेसीपी नोएडा, आकाश कुल्हरि जेसीपी कानपुर नगर और मनोज कुमार जेसीपी कानपुर नगर नियुक्त किए गए हैं.

बता दें कि चंद रोज पहले योगी सरकार ने अमिताभ ठाकुर समेत 3 आईपीएस अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी थी. आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर को समय से पहले ही रिटायर कर दिया गया है. इनके अलावा आईपीएस राजेश कृष्ण और आईपीएस राकेश शंकर को जबरन वीआरएस दे दिया गया है.