लखनऊ: 24 से 26 जनवरी 2021 तक उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन इस बार राजधानी लखनऊ के साथ नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में भी किया जाएगा. गुरुवार को उत्तर प्रदेश दिवस आयोजित किये जाने के संबंध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान मुख्य सचिव ने संबंधित सभी विभागों से जल्द से जल्द कार्ययोजना भेजने के लिए कहा है.

इससे पूर्व बैठक का संचालन करते हुए प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि 24 से 26 जनवरी, 2021 तक पूर्व की भांति अवध शिल्प ग्राम लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रस्तावित किया गया है. उन्होंने बताया कि इस बार लखनऊ के साथ-साथ नोएडा में भी उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन प्रस्तावित किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस में पर्यटन, सूचना, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एमएसएमई एवं खादी-ग्रामोद्योग विभाग, संस्कृति, श्रम, समाज कल्याण, खेल विभाग, महिला कल्याण विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा, पुलिस आदि विभागों की सहभागिता रहेगी.

नोएडा में प्रस्तावित उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन में नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, के साथ-साथ कृषि, महिला कल्याण, एमएसएमई, संस्कृति, पर्यटन, स्वास्थ्य, खेल, पुलिस आदि विभागों एवं अन्य संस्थाओं आदि की सहभागिता रहेगी. लखनऊ में अपर मुख्य सचिव, सूचना एवं नोएडा में मुख्य कार्यपालक अधिकारी गे्रटर नोएडा विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है.

प्रमुख सचिव ने बताया कि बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा प्रदर्शनी, वेबिनार, पर्यटन नीति का प्रचार, सूचना विभाग द्वारा शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार, प्रदर्शनी, विज्ञापन एवं होर्डिंग्स की स्थापना की जायेगी. एमएसएमई द्वारा ओडीओपी के अन्तर्गत 5000 प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूलकिट वितरण, हस्तशिल्प एवं निर्यात पुरस्कार, ओडीओपी उत्पादों की प्रदर्शनी, हुनर हाट आदि का आयोजन प्रस्तावित किया गया है.