CRIME NEWS: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. सामने आया है कि आरोपियों ने सलवार की नाड़े से गला घोंट कर चलती कार में ही हत्या कर दी थी.
अवैध संबंधों का विरोध कर रही थी पत्नी
जानकारी के मुताबिक, घटना हापुड़ जिले के निजामपुर की है. गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला विकास हरियाणा के भिवाड़ी स्थित एक दवा कंपनी में काम करता है.
पिछले दो साल से यहां काम करने वाली अनीशा दलाल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. खुलासा हुआ है कि विकास और अनीशा के प्रेम प्रसंग की जानकारी उसकी पत्नी सोनिया को थी. वह दोनों का विरोध कर रही थी.
रास्ते से हटाने का प्लान
आरोप है कि इसके बाद विकास और अनीशा ने सोनिया को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. बताया गया है कि शुक्रवार को विकास अपनी पत्नी को ससुराल चलने का कहकर ले गया था. रास्ते में उसने अपनी प्रेमिका अनीशा को भी कार में बैठा लिया. हापुड़ पहुंचते ही विकास और अनीशा ने सलवार की नाड़े से सोनिया का गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को कार में लेकर तीन घंटे तक घूमते रहे.
लूट की सूचना पुलिस को दी
हापुड़ के निजामपुर पहुंचने पर आरोपी विकास ने पुलिस को 50 हजार रुपये लूट के दौरान अपनी पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए. अधिकारियों ने तुरंत मामले की जांच के लिए टीम गठित की.
सभी पहलुओं को खंगालने के बाद पुलिस की शक की सुई विकास पर रुकी. इसके बाद पुलिस ने विकास से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने सख्ती दिखाई तो पूरा सच सामने आ गया.
और भी लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जिला पुलिस ने मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस की टीमें अभी मामले की जांच कर रही हैं. आशंका जताई जा रही है कि मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

- Lalluram.com की खबर पर मुहर: MP में कार्यकर्ता महाकुंभ के बाद बीजेपी की दूसरी सूची जारी होने का किया था दावा
- छत्तीसगढ़ ने देशभर में फिर से लहराया परचम, आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश को मिले तीन पुरस्कार
- MP में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी: सूची में 39 नाम शामिल, 3 केंद्रीय मंत्री और 7 सांसदों को भी दिया टिकट
- IND vs AUS ODI Series: रविचंद्रन अश्विन को लेकर युजवेंद्र चहल का मजेदार पोस्ट जमकर वायरल, जानिए Yuzi ने साथी खिलाड़ी के लिए ऐसा क्या कह दिया…
- रोड नहीं तो वोट नहीं : मूलभूत सुविधाओं का ग्रामीणों को नहीं मिल रहा लाभ, जनप्रतिनिधियों के लापता का पोस्टर लगाकर किया प्रदर्शन
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक