उत्तर प्रदेश में चुनाव करीब है. लेकिन इसके पहले ही मऊ जिले में आज आयकर विभाग ने सुबह-सुबह दबिश दी है. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता और पार्टी महासचिव और प्रवक्ता राजीव राय (Rajiv Rai) के घर समेत अन्य नेताओं के घर में छापा मारा है और पिछले तीन घंटे से उनके घर पर छापामारी की जा रही है.

आयकर विभाग के अफसरों के साथ वहां पर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है. ताकि कोई अंदर ना सके और ना ही कोई बाहर जा सके. वहीं राजीव राय के घर पर आयकर विभाग के छापे की खबर के बाद एसपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया और हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है.

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग ने शनिवार तड़के लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के ‘फाइनेंसरों’ के आवासों पर छापामारी की है, जिसमें आगरा के मनोज यादव लखनऊ में जैनेंद्र यादव सहित लगभग एक दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हैं.

दरअसल पिछले दिनों राजीव राय विवादों में आए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन से पहले ही उन्होंने एसपी नेताओं के साथ इसका उद्घाटन कर दिया. मऊ जिले में भी एसपी राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव राय ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था.

कौन हैं राजीव राय

राजीव राय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता हैं. वह मीडिया के सामने पार्टी की राय को रखते हैं और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं.