देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। गुरुवार को उत्तराखंड कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक हुई, बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी शामिल हुए।

बैठक के बाद हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 50 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो चुके हैं, अंतिम फैसला शुक्रवार को लिया जाएगा। रावत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शनिवार को सीईसी की बैठक होगी जिसमें उनके चुनाव लड़ने पर पार्टी अंतिम फैसला करेगी। हालांकि रावत के डीडीहाट सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें सामने आ रही है।

इसके साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में एक परिवार से एक या एक से ज्यादा लोगों को टिकट देने पर भी निर्णय होना है। ऐसे व्यक्ति जिसे जनता अपने प्रतिनिधि के रुप में देखना चाहती है, उसकी छवि साफ सुथरी हो और पार्टी के प्रति समर्पित हो तो उसे टिकट दिया जा सकता है।

आपको बता दें पार्टी हाईकमान ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व में ही पार्टी चुनाव लड़ेगी।