हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित पायलट बाबा आश्रम में एक बार फिर विवाद हो गया है। आश्रम के संत के साथ बाउंसरों ने मारपीट कर दी। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
संत कर्ण गिरी के साथ मारपीट
यह पूरा मामला जिले के कनखल थाना क्षेत्र का है। जहां, जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आश्रम में संतों के दो गुटों के बीच भी घमासान चल रहा है। ताजा मामला बुधवार दोपहर का है। जहां संत कर्ण गिरी पर बाउंसरों ने हमला बोला और उनके साथ मारपीट की। संत कर्ण गिरी ने खुद की जान का खतरा बताया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
READ MORE : उत्तराखंड की गंदी बस्तियों को लेकर सीएस बर्द्धन ने दिया बड़ा बयान, कहा- इन्हें सामाजिक समस्या की तरह देखें
बता दें कि जब से संत महायोगी पायलट बाबा का निधन हुआ है। तब से उनकी अरबों की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। पायलट बाबा जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर भी रहे। मामले को लेकर एसओ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि छानबीन चल रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें