चमोली. बद्रीनाथ धाम हैलीपैड पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जहां एक हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरते ही नियंत्रण खो दिया. ऐसे में हेलीकॉप्टर में सवार यात्री काफी घबरा गए. लेकिन समय रहते पायलेट ने बैलेंस बना लिया. फिलहाल, सभी यात्री सेफ हैं.

यह घटना सोमवार दोपहर की है. दरअसल, हेलीकॉप्टर फाटा से यात्रियों को लेकर बद्रीनाथ धाम पहुंचा था. उनके उतरने के बाद जैसे ही अन्य लोग बैठे. यात्रियों को लेकर उड़ान भरते ही हेलीकॉप्टर डिसबैलेंस हो गया और पंखा वाहन से टकरा गया. गनीमत रही कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें- चारधाम यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं का हैलीकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत, मृतकों की जानकारी आई सामने, CM धामी ने कही ये बात

गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें पांच महिलाएं और एक पुरूष शामिल था. सभी गंगोत्री धाम दर्शन के लिए जा रहे थे.