देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा में भूमि बंदरगाह का स्थलीय निरीक्षण किया। इस भूमि बंदरगाह का विकास भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। इससे यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी, भारत और नेपाल के बीच आवागमन सुगम होगा और बुनियादी ढाँचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बनबसा से नेपाल सीमा तक बनने वाला यह मार्ग रणनीतिक, व्यापारिक और सामरिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसका निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा किया जा रहा है। इससे भूमि बंदरगाह से क्षेत्र में व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है। सीएम ने अफसरों को परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए।
READ MORE: मिशन 2027 की तैयारी: उत्तराखंड BJP ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट, दो वरिष्ठ विधायकों को भी मिली जगह
बता दें कि इसका निर्माण कार्य मार्च 2023 में प्रारंभ हुआ था और पहले इसे 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य था। किंतु बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण अब यह परियोजना 2027 तक पूर्ण की जाएगी। इस मार्ग में एक फ्लाईओवर, एक बड़ा पुल और दो छोटे पुलों का निर्माण प्रस्तावित है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें

