Uttarakhand News: देहरादून और अल्मोड़ा के बीच दूरी तय करना आसान हो गया है. अब घंटों की दूरी मिनटों में तय की जा सकेगी. दरअसल, देहरादून और अल्मोड़ा के बीच नई हेली सेवा शुरू हो गई है. जिसका CM धामी ने देहरादून स्थित सहस्त्रधारा हेलीपैड से शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने सहस्त्रधारा हेलीपैड में 24.82 करोड़ रुपए की लागत से बने यात्री टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन किया.

पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ना

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए यह कदम उठाया गया है. इस के जरिए जनता के लिए हवाई यात्रा को सुलभ और किफायती बनाना है. साथ ही पर्यटन और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित करना है.

इसे भी पढ़ें- ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ और स्पाइसेस बोर्ड के बीच स्थानीय मसालों की खेती को बढ़ावा देने हुआ एमओयू

प्रति व्यक्ति किराया 4,989 रुपए

बता दें कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट से रोजाना अल्मोड़ा के लिए एक हेलीकॉप्टर का संचालन किया जाएगा. देहरादून से अल्मोड़ा तक हेली सेवा का संचालन हफ्ते में 6 दिन किया जाएगा. इसके लिए प्रति व्यक्ति किराया 4,989 रुपए निर्धारित की गई है. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा पहुंचने में करीब 55 मिनट का समय लगेगा.

इसे भी पढ़ें- BKTC का बड़ा फैसला: मंदिर प्रसाद के लिए जारी किया SOP, तिरुपति लड्डू विवाद के बाद लिया निर्णय

स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

यह हेलीकॉप्टर सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अल्मोड़ा के लिए उड़ान भरेगा. जबकि दोपहर 12.05 पर अल्मोड़ा से देहरादून एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा. देहरादून से अल्मोड़ा के लिए हेली सेवाएं शुरू होने से पर्यटन के स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.