
नैनीताल. जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. टायर फटने से कार पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार सवार दंपति की जान चली गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- नई बाइक पर मौत का सफर… दोस्त के साथ घूमने निकला था युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
यह घटना कालाढूंगी की है. दरअसल, शनिवार देर रात मोहित पाल और पत्नी प्रियंका पाल दिल्ली से अपने गांव कालाढूंगी जा रहे थे. इस दौरान अचानक गाड़ी का टायर फट गया. टायर फटने से कार बेकाबू हो गई और पेड़ से जा टकराई. जिससे दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- ‘मैं खुफिया एजेंसी के लिए काम करता हूं…’ ठग ने फॉरेनर से ऐंठ लिए 30 लाख, जानें कैसे लगाई चपत
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर हल्द्वानी मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतकों के परिजनों के घटना की जानकारी दे दी है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें