UK Nikay Chunav: उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मेयर और पार्षद पद के उम्मीदवारों चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है. किसी को हाथ का पंजा. कमल तो किसी को केतली, कैमरा, कैची का सिंबल मिला है.
बता दें कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद के दावेदार कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी को हाथ का पंजा, भाजपा प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट को कमल का फूल, बसपा प्रत्याशी शिव गणेश को हाथी और उक्रांद प्रत्याशी मोहन कांडपाल को कप और प्लेट चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- टिकट मिलते ही भाजपा पर हमलावर हुईं रंजना रावत, कहा- कोटद्वार की समस्या जस की तस, इसकी जिम्मेदार प्रदेश सरकार
जबकि मेयर पद के निर्दलीय दावेदारों को गैस सिलेंडर, केतली, कैमरा, कैची और घंटी जैसे चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं. गौरतलब है कि हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद के दस दावेदार चुनाव मैदान में हैं. चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बाद उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है.
नगरीय निकाय चुनाव के नाम वापसी के आखिरी दिन नगर प्रमुख नगर निगम के 25 अभ्यर्थी , सभासद नगर निगम के 217 , अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के 51 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है. इसके अलावा नगर पालिका परिषद के 218, नगर पंचायत अध्यक्ष के 57 और नगर पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र खरीदने वाले कुल 214 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें