Uttarkashi Tunnel. उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल से 17 दिन के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. सभी श्रमिकों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी श्रमिकों से मुलाकात के लिए चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने श्रमिकों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने श्रमिकों को राहत चेक भी सौंपे.

गौरतलब है सीएम दामी ने सभी को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था. श्रमिकों से मिलने के बाद सीएम धामी ने कहा कि सभी मजदूरों से मिलकर उनका हालचाल जाना. सभी स्वस्थ हैं और खुश हैं. सभी मजदूर उत्तराखंड सरकार और पीएम मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला. श्रमिकों को बचाने के लिए सरकार ने विश्व के सबसे अच्छा प्रयास किया. चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार मजदूरों को एक बार ऋषिकेश एम्स में भी जांच के लिए भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें – सुरंग में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के बाद उपचार के लिए किया AIIMS ऋषिकेश किया शिफ्ट…

बता दें कि 12 नवंबर को यमुनोत्री मार्ग पर सुरंग में कार्य चल रहा था. इसी दौरान अचानक मलबा गिरने से 41 मजदूर फंस गए थे. इसके बाद उन्हें निकालने के लिए 17 दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 28 नवंबर की रात को सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक