शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर सरकार वैक्सीनेशन महाअभियान चलाने जा रही है. शिवराज सरकार यह महाअभियान 17 सितंबर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चलाएगी. इस वैक्सीनेशन महाअभियान में टीकाकरण से छूटे लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ें ः ममता हुई शर्मसार: नवजात को कचरे में छोड़कर भागी कलयुगी मां, कुत्तों ने नोंच-नोंचकर उतारा मौत के घाट

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में प्रदेश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने प्रभारी मंत्रियों और प्रभारी अधिकारियों को प्रभार के जिलों की प्रतिदिन समीक्षा कर संक्रमण की स्थिति पर निगाह रखने के निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि सितंबर माह तक प्रदेश के शत-प्रतिशत नागरिकों पात्र लोगों को वैक्सीन का प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य है.

इसे भी पढ़ें ः MP में OBC आरक्षण पर सियासी संग्राम जारी, पूर्व मंत्री ने कहा- कमलनाथ सरकार ने दिया ओबीसी वर्ग को आरक्षण

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर महाअभियान के अंतर्गत छूटे हुए लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य होगा. इसकी तैयारियां भी प्रारंभ की गई है. वर्तमान में प्रति सप्ताह चार दिन वैक्सीनेशन हो रहा है. प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है. मुख्यमंत्री चौहान ने वैक्सीनेशन कार्य को गति देने के निर्देश दिए. उन्होंने पिछड़े जिलों की समीक्षा करते हुए कहा कि हर स्थिति में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र लोगों को वेक्सीन लगाने का कार्य सुनिश्चित किया जाए.

इसे भी पढ़ें ः सत्ता के विधायक का सत्याग्रह: नारायण त्रिपाठी ने किया धरना प्रदर्शन, कहा- बिजली पर गंभीर नहीं हुए तो शिवराज सरकार का हो जाएगा नाश

बता दें कि मुख्यमंत्री चौहान ने प्रभारी अधिकारियों से भी चर्चा की जिन जिलों में 50% के आसपास वैक्सीनेशन कार्य हुआ है. उनमें वैक्सीनेशन के कार्य को रफ्तार दी जाए. ये जिले हैं, धार, भिंड, सतना और श्योपुर, प्रदेश के इंदौर और भोपाल वैक्सीनेशन में सबसे आगे हैं. आगर मालवा और सीहोर जिले भी 85 से 90 प्रतिशत पात्र नागरिकों का वैक्सीनेशन करवाकर अग्रणी जिलों में शामिल हैं. प्रदेश में 4.89 करोड़ नागरिक वैक्सीनेशन के पात्र हैं. अबतक प्रदेश में 72 प्रतिशत प्रथम डोज वैक्सीनेशन कार्य पूर्ण कर गुजरात के बाद देश के दूसरे मध्यप्रदेश शामिल है.

इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं थम रही दबंगों की गुंडागर्दी, यहां आरोपियों ने CMO ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों के साथ की मारपीट