यादवेंद्र सिंह, खरगोन। तीसरी लहर की आशंका के बीच मध्य प्रदेश में वैक्सीन लगवाने की होड़ मची हुई है। लेकिन वैक्सीन की कमी और वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्थाओं की वजह से प्रतिदिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। ऐसा ही खरगोन के एक वैक्सीनेशन सेंटर में देखने को मिला। भारी भीड़ के बीच वैक्सीन लगवाने पहुंची महिलाओं के बीच मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें : MP में महंगाई की मार, अब पानी के लिए ग्रामीणों को हल्की करनी होगी जेब

घटना खरगोन जिले के कसरावद तहसील के एक ग्राम की है। बताया जा रहा है कि कतार में खड़े होने को लेकर महिलाओं में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि उनके बीच मारपीट होने लगी। महिलाओं ने एक दूसरे का बाल पकड़कर जमीन में गिरा दिया और एक दूसरी की पिटाई करना शुरु कर दिया। इस दौरान कई लोगों ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने एक-दूसरे को नहीं छोड़ा और पीटने लगी। वहीं पास में खड़े किसी व्यक्ति ने इनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया।

नहीं हो रहा गाइड लाइन का पालन

वैक्सीनेशन सेंटरों में कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। न ही सोशल डिस्टेंसिंग रखी जा रही है और न ही लोग मास्क लगाकर पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें :  लाखा-बंजारा झील में स्मार्ट सिटी के कामों में पर दिग्विजय सिंह ने लगाए गड़बड़ी के आरोप, CM सहित केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

वैक्सीन आपूर्ति के झूठे दावे

इस मामले में प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया है और कहा है कि ‘ ये है मध्यप्रदेश के वैक्सीन सेंटरो की हालत.?, वैक्सीन की भारी कमी के कारण प्रतिदिन हंगामा , नम्बर के लिये मारपीट , सुबह से लम्बी-लम्बी लाइनें यह रोज़ की बात है..? ही ज़िम्मेदार रोज़ महाअभियान व वैक्सीन की आपूर्ति के झूठे दावे करते है ….?

इसे भी पढ़ें : व्यापम के बाद एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी महाघोटाला, छात्रों के भविष्य के साथ हुआ खिलवाड़, जानिए क्या है मामला