छत्तीसगढ़ में टीकाकरण में तेजी लाने की बात कही जा रही है, लेकिन वैक्सीन की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जब वैक्सीन होगा नहीं, तो लोगों को लगेगी कैसे ? कब प्रदेश कोरोना संक्रमण मुक्त होगा ? कोरोना वैक्सीन की कमी कब दूर होगी ? केंद्र और राज्य के बीच जनता कब तक पिसती रहेगी ? आखिर केंद्र-राज्य का तालमेल कब बैठेगा ? क्या जनता चुनाव के समय सिर्फ वोट देने के लिए बस है ? ये सवाल उठेंगे और उठते रहेंगे.

सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी रायपुर में कोरोना वैक्सीन खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है. यह कोई नई बात नहीं है. पहले भी ऐसी स्थिति देखने को मिल चुकी है. आज या कल तक वैक्सीन की खेप नहीं पहुंची, तो 18 से 44 प्लस की वैक्सीनेशन की रफ्तार थम जाएगी. वैक्सीन की नई खेप कब आएगी, इसकी सूचना अधिकारियों को भी नहीं है.

रायपुर में टीकाकरण के लिए 59 केंद्र है, जिसमें औसतन 6 हजार से ज्यादा टीका लग रहा है. सीजी टीका एप में लाखों पंजीयन के बाद भी कछुआ की चाल से टीकाकरण अभियान चल रहा है. यदि वैक्सीन नहीं आया, तो शुक्रवार को वैक्सीनेशन थम सकता है.

इसे भी पढ़ें- 

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि आज टीकाकरण जारी है, लेकिन कल के लिए डोज नहीं है. अभी तक टीका आने की कोई सूचना भी नहीं मिली है. वैक्सीनेशन के लिए टीम तैयार है. जैसे टीका मिल जाएगा, वैसे ही फिर से टीका लगाएंगे. उन्होंने बताया कि रायपुर में 18 प्लस के लिए 59 टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जहां प्रतिदिन औसतन 6 हजार से ज़्यादा टीका लगाए जा रहे हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material