नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जोर-शोर से टीकाकरण किया जा रहा है. देश में फिलहाल कोरोना से लड़ने के लिए तीन प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध है. दो देशी और एक रूस से आयत किया गया है. एक व्यक्ति को दो अलग-अलग वैक्सीन लगाने के कई मामले सामने आ गए हैं. इस पर गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपना बयान दिया है. मंत्रालय का कहना है कि वैक्सीन को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कि अगर किसी व्यक्ति को कोविड-टीके की दूसरी खुराक में अलग टीका दिया जाता है तो उसके उल्लेखनीय दुष्प्रभाव होने की आशंका नहीं है, लेकिन अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. दरअसल उत्तर प्रदेश में टीकाकरण के दौरान दर्जन भर से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की अलग-अलग डोज देने के सवाल पर नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि हमारा प्रोटोकॉल क्लीयर है कि टीकाकरण में एक ही वैक्सीन की दोनों खुराक दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और अगर ऐसा कहीं भी हुआ तो घबराने वाली कोई बात नहीं है.

इसे भी पढ़ें – केंद्र पर जमकर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा – जनता को जवाब देना सरकार की ड्यूटी

विदेशों से वैक्सीन के आयात के सवाल पर वीके पॉल ने कहा कि सरकार अमेरिकी कंपनी फाइजर के साथ बात कर रही है और कंपनी ने अगले महीने वैक्सीन की निश्चित मात्रा उपलब्ध रहने की बात ही है. उन्होंने कहा कि संभावित तौर पर इसे जुलाई माना चाहिए और कंपनी की गुजारिश की समीक्षा की जा रही है.

Read more –India Adds 2,11,275 Fresh Corona cases; 3, 841 Mortalities Reported