संदीप शर्मा, विदिशा। विदिशा में शिक्षकों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त की शिकार हो गई। हादसे में 7 महिला शिक्षिका घायल हो गई। सभी शिक्षिकाएं स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विदिशा से पीपलखेडा, साकलखेडा ब्योंची जा रही थी। इसी दौरान ओवर टेक करते ढोलखेडी इमलिया के नजदीक वैन सड़क से उतर गई और तीन बार पलटी खाकर पानी भरे नाले में जा गिरी। पंचायत सचिव और अन्य यात्रियों ने समय रहते सभी शिक्षिकाओं को वैन से बाहर निकाला। घायल शिक्षिकाओं को विदिशा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
गुणवत्ता पर सवालः हमीदिया हॉस्पिटल के नये बिल्डिंग की फॉल सीलिंग गिरी, सीलिंग गिरने की यह चौथी घटना
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न शासकीय स्कूलों में ध्वजारोहण में शामिल होने जा रहीं सरकारी स्कूल की शिक्षकों से भरी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ढोल खेड़ी इमलिया के नजदीक ओवरटेक करने के चलते वैन सड़क से नीचे तीन पलटी खाकर नाले में जा गिरी। नाले में हादसे के समय पानी भरा हुआ था।
जिस बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया जा रहा था उसमें में भी कई यात्री और अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। उन्होंने समय रहते नीचे उतरकर वाहन में फंसी शिक्षिकाओं को बाहर निकाला। वहीं सांकल खेड़ा के पंचायत सचिव ने अपने वाहन से सभी घायल शिक्षकों को जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। सभी शिक्षिकाओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल शिक्षिकाओं में घायल तीन को ज्यादा चोटें आई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक