बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा (Varun Sharma) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और दिलचस्प अभिनय के लिए मशहूर वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है. उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल की है. फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) में ‘चूचा’ का किरदार निभाकर काफी फेमस हो गए थे. वरुण ने छोटी उम्र में ही एक्टर बनने का फैसला किया था.

इस फिल्म से हुई करियर की शुरुआत

बता दें कि वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने ‘चूचा’ का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया. उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और मासूमियत भरी अदायगी ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और उनके करियर को एक शानदार शुरुआत मिली.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

कॉमेडी का बादशाह

फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) की शानदार सफलता के बाद वरुण शर्मा (Varun Sharma) ने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘दिलवाले’ (2015), ‘फुकरे रिटर्न्स’ (2017), ‘अर्जुन पटियाला’ (2019), ‘रूही’ (2021) और ‘सर्कस’ (2022) शामिल हैं. हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता ‘फुकरे’ (Fukrey) फ्रेंचाइजी से मिली. उनके किरदार ‘चूचा’ का अंदाज इतना खास रहा कि फैंस आज भी उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

बचपन से ही था एक्टिंग का शौक

बता दें कि वरुण शर्मा (Varun Sharma) का जन्म 4 फरवरी 1990 को पंजाब के जालंधर में हुआ था. उन्होंने आई. के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मीडिया, एंटरटेनमेंट और फिल्म टेक्नोलॉजी की पढ़ाई की है. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था और उन्होंने कई थिएटर प्रोडक्शंस में हिस्सा लिया.