Vastu Tips For Home : आपको हर घर में एक चीज गर्मियों के दौरान जरूर देखने को मिलेगी और वो है मटका. गर्मियों के दौरान घरों में मटके का इस्तेमाल बढ़ जाता है. यूं तो मटका सिर्फ एक जल रखने की वस्तु है लेकिन वास्तु शास्त्र में इसका बहुत महत्व एवं विशेष स्थान माना गया है.

 वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में मटका अवश्य होना चाहिए. हालांकि घर में कौन सा मटका रखना ठीक है इस बारे में लोगों को कम ही पता होता है. मटके मिट्टी के रंग और काले रंग के आते हैं. मिट्टी के रंग का मटका रखना तो शुभ लेकिन क्या घर में काला मटका रख सकते हैं.आइये आज जानते हैं इसी के बारे में.

घर में काले रंग का मटका रखने से क्या होगा? (Vastu Tips For Home)

1-घर में मटका होना वास्तु के लिहाज से बहुत शुभ माना जाता है. मटका घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है और सकारात्मकता को बढ़ाता है. साथ ही, घर का वास्तु दोष भी नष्ट करता है. वहीं, घर में काले रंग का मटका अगर रखना चाहते हैं तो रख सकते हैं.

2-घर में काला मटका रखने के भी कई लाभ होते हैं. असल में घर में अगर काला मटका रखा जाए तो इससे घर की नकारात्मकता जल्दी दूर होती है और बुरी शक्तियां या बुरी नजर भी घर को नहीं लगती है. अगर कुछ बुरा होने वाला होता है तो काले रंग का मटका फूट जाता है

3-ऐसा माना जाता है कि काला मटका अगर घर में हो तो राहु का दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है. इसके अलावा, घर में काला मटका होता है तो शनिदेव भी प्रसन्न रहते हैं. काला रंग शनिदेव का प्रिय है और काले रंग के मटके के कारण शनि देव की वक्र दृष्टि परेशान नहीं करती है.