Vat Savitri Vrat 2024 : वट वृक्ष की पूजा करने से पति की लंबी आयु और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवों का वास होता है. इसलिए व्रत रखने वाली महिलाओं को तीनों देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

इस साल वट सावित्री व्रत 6 जून गुरुवार के दिन है. सुहागन महिलाएं  वट सावित्री व्रत रखती हैं. इस व्रत में वट वृक्ष यानी बरगद के पेड़, देवी सावित्री और सत्यवान की पूजा करने का विधान है.

वट सावित्री व्रत पर करें ये उपाय (Vat Savitri Vrat 2024)

आपके वैवाहिक जीवन में कलह है तो उसे दूर करने और खुशहाल बनाने के लिए वट सावित्री व्रत के दिन वट वृक्ष के नीचे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें. वहां पर घी का एक दीपक जलाएं. पति के साथ बरगद वृक्ष की 11 बार परिक्रमा करें. लक्ष्मी नारायण के आशीर्वाद से आपका वैवाहिक जीवन सुखमय होगा.

दूध अर्पित करें

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार वट सावित्री व्रत के दिन महिलाओं को वट वृक्ष की जड़ में दुग्ध (दूध) अर्पित करना चाहिए और आशीर्वाद के रूप में वट वृक्ष के पत्ते को अपने सिर पर लगाएं. इससे सौभाग्य में वृद्धि होगी.

हल्दी से तिलक लगाएं

वट सावित्री वाले दिन आप धन की देवी मां लक्ष्मी को 11 कौड़ियां अर्पित करें. साथ ही इन पर हल्दी से तिलक लगाएं. अगले दिन इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर धन के स्थान या तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.

इस दिन महिलाएं पति के साथ व्रत रखें. दोनों साथ में चंद्र देव को दूध से अर्घ्य दें.  ऐसा करने से जीवन में आ रही समस्याओं का निवारण होता है.