नई दिल्ली. शुक्रवार सुबह हैदराबाद पुलिस ने वेटनरी डॉक्टर से रेप और मर्डर करने वाले चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस ने यह एनकाउंटर उसी जगह पर किया जहां पशु चिकित्सक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप हुआ था. हैदराबाद की जनता पुलिस कि इस कार्रवाई से खुश है और कमिश्नर और पुलिसकर्मियों की जय-जय कर रही है.

आपको बता दे कि यह पहला ऐसा मौका नहीं जब साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनर ने इस तरह का कदम उठाया हो. 2008 में वारंग एसिड अटैक में तीन छात्रों का किया था एनकाउंटर. उस वक्त भी घटना स्थल पर आरोपियों को मार गिराया गया था. हैदराबाद गैंग रेप के आरोपियों के घटना के 60 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया.

देखे पूरा वीडियो

दरअसल, 2008 के दिसंबर महीने में वारंगल के मामोनूर में इंजीनियरिंग की दो लड़की पर एसिड फेंका गया था. इस घटना के कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश था. उस वक्त वारंगल के पुलिस अधीक्षक वीसी सजन्नार (V.C. Sajannar) ही थे. उस वक्त भी पुलिस ने आरोपियों को घटना स्थल पर ले गई थी. घटना स्थल पर ही उनका एनकाउंटर कर दिया गया था.

उस वक्त पुलिस ने कहा था कि आरोपियों ने घटना स्थल पर देसी पिस्तौल छिपा रखा था. उसी से उनपर फायरिंग की गई. जवाब में पुलिस की कार्रवाई में उस वक्त तीनों आरोपी मारे गए थे. सजन्नार के नेतृत्व में वारंगल पुलिस ने घटना के 48 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.