शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी की मध्य विधानसभा चुनाव के दौरान खूनी रंजिश पर सियासत ने उबाल मारना शुरू कर दिया है। चुनावी रंजिश में घायल हुए कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अस्पताल पहुंचे। कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर वीडी शर्मा ने दो टूक कहा कि इस मामले का पूरा हिसाब किताब होगा। 

BJP में चेहरा विशेष नहीं कमल ही चुनाव लड़ता है: केंद्रीय मंत्री समेत सांसदों के इस्तीफे से लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ, कांग्रेस ने कही ये बात

वीडी शर्मा ने कहा कि हमलावरों के साथ संरक्षण देने वालों को भी जवाब दिया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता पर हमला गंभीर मामला है। यह संगठन के लिए कोई सामान्य घटना नहीं है। कार्रवाई तो होगी ही और अपराधियों को कड़ा जवाब भी देंगे। 

MP में नई सरकार की राह कितनी आसान: कर्ज को लेकर कांग्रेस का आरोप- बड़ा वित्तीय संकट आएगा, BJP बोली- यह कमलनाथ की भ्रष्टाचारी सरकार नहीं 

CM पद के सवाल पर मुस्कुराए

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कैलाश विजयवर्गीय के लाडली बहन या मोदी मैजिक पर दिए बयान के सवाल पर कुछ नहीं कहे। वहीं सीएम पद की दावेदारी के सवाल पर वीडी शर्मा  मुस्कुरा गए। बता दें कि लाडली बहन योजना के चलते मध्य प्रदेश में जीत के प्रश्न पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि तीनों राज्यों में मोदी मैजिक चला। सारी योजनाओं का जादू चला। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड भी चला और अन्य योजनाएं भी चली। विधानसभा चुनाव में योजनाओं का गुलदस्ता चला, जिसमें लाडली बहन योजना भी शामिल है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus