शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण पर सियासत जारी है. आरक्षण को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई. जिसमें सरकार की ओर सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने पैरवी की. वहीं अब कांग्रेस भी हाईकोर्ट में अपने बड़े वकील उतारने की तैयारी में है. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. वीडी शर्मा ने कहा कि जब करना था तब नहीं किए.
इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर झूठ बोलने का लगाया आरोप, कहा- कई दिनों बाद अब शिवराज नींद से जागे!
वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जिंदगी भर यही करते रहे. झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करते रहे. उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री थे तब तो एडवोकेट जरनल को खड़ा नहीं किए, कैविएट नहीं दायर की. अब हमारी सरकार है, सीएम शिवराज सिंह प्रतिबद्ध हैं. शर्मा ने ये भी कहा कि अब आपके वकील करने से कुछ नहीं होगा. शर्मा ने ये भी कहा कि वकील हमकर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : रसोई गैस के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, गैस सिलेंडर की माला पहनकर कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
आपको बता दें कि कांग्रेस की तरफ से हाईकोर्ट में ओबीसी आरक्षण का केस बड़े वकील लड़ेंगे. वकील इंद्रा जयसिंह, अभिषेक मनु सिंघवी हाईकोर्ट में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस की ओर से पैरवी करेंगे. मामले को लेकर कमलनाथ ने दोनों वकीलों से आज दिल्ली में मुलाकात की. जहां उन्होंने ओबीसी आरक्षण को लेकर लंबी चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : बिजली संकट को लेकर मंत्रियों के अलग-अलग बयान पर बोले नरोत्तम, कहा- मेरा और ऊर्जा मंत्री का बयान बिलकुल अलग नहीं है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक