हेमंत शर्मा, इंदौर। नगरी निकाय चुनाव के अंतिम दौर पर बीजेपी ने अपनी शक्ति प्रदर्शन करते हुए इंदौर शहर में बाइक रैली निकाली। रैली में बीजेपी के दिग्गज शामिल हुए, जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) भी शामिल हुए। यह रैली राजमोहल्ला से राजवाड़ा अहिल्या प्रतिमा तक निकाली गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के संग बाइक निकाली गई रैली चुनाव के अंतिम दौर में बीजेपी द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधा (VD Sharma targets Kamal Nath)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से कांग्रेस कुपोषित हो गई है। इनको किसी भी वार्ड में किसी भी स्थान पर नहीं आने देना है।
युवाओं को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा की यह छात्र नीति से निकले हुए लोग इंदौर का नेतृत्व कर रहे हैं। अबमध्य प्रदेश का भी नेतृत्व कर रहे हैं तो हम देख रहे हैं कि छात्र राजनीति की जय है। शर्मा ने कहा कि जो 2003 से पहले का मध्य प्रदेश था उसे दिग्विजय सिंह ने बंटाधार कर दिया था। गलती से 15 महीने की सरकार ने कमलनाथ के नेतृत्व में बंटाधार- 2, जिसमें मध्य प्रदेश की अव्यवस्था हो गई थी। एमपी को शिवराज के नेतृत्व में फिर से विकास की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी पूरे मध्यप्रदेश के 16 नगर निगम, 76 नगर पालिका और 255 नगर परिषद के बारे में अगर यह चीज मीडिया के लोग कमलनाथ जी से पूछ लेंगे तो वह यह भी नहीं बता पाएंगे। उन्होंने अभी कहा कि जबलपुर के अंदर नगर निगम मेरे एजेंडे के अंदर नहीं है। जब तुम्हारे एजेंडे में नहीं है तो झूठ बोलकर क्यों घूम रहे हो। पूरे मध्यप्रदेश के अंदर क्यों जनता को बेवकूफ बना रहे हो। वहीं कहा कि उदयपुर जैसी घटना महाराष्ट्र जैसी घटना इस देश में अभी भी लोग जिस प्रकार से करने का प्रयास कर रहे हैं। मेरे नौजवान साथियों अगर भारत माता के जयकारे के साथ अगर हमने तैयारी नहीं की तो ऐसे लोग कांग्रेस जैसे दलों के नेतृत्व में पनप रहे हैं। इस प्रकार से अंजाम देने का काम करेंगे इनको कोई अवसर नहीं देना है। इनको किसी भी वार्ड में किसी भी स्थान पर नहीं आने देना है। राजनीतिक दृष्टि से कांग्रेस कुपोषित हो गई है ।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक