धर्मेंद्र यादव, पृथ्वीपुर। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर साधा निशाना है। पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधा। शर्मा ने कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले कांड में एक समाचार पत्र समूह ने कमलनाथ सहित उनके बेटे की संलिप्तता बताई है। उन्हें डर है कि कहीं लोकायुक्त इस मामले में गिरफ्तार न कर ले। लिहाजा कमलनाथ लोकायुक्त के अलावा अन्य सवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि देश कानून से चलता है। अगर मैं कहूं कि फलाना नेता फर्जी है, या कलेक्टर फर्जी है। ये कमलनाथ की खीझ है।

इंडियन एक्सप्रेस समूह ने नाम का किया है खुलासा

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में वो और उनके बेटे के मामले में इंडियन एक्सप्रेस समूह से लेकर सारे साक्ष्य जो आये हैं। मध्य प्रदेश उनसे पूछ रहा है कि आपने जो घोटाला किया है, जो दलाली खाई और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है। उनको डर है कि कहीं लोकायुक्त उनको जेल न भेज दे। इसलिये ऐसे लोगों को इस प्रकार की संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं। ये तो सर्वोच्च न्यायालय पर करते हैं। वो तो चुनाव आयोग पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते हैं। जिनके पास कुछ बचता नहीं है वो प्रश्न खड़े करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते।

जानें क्या है अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला

यूपीए-1 सरकार के समय अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलीकॉप्टर्स की खरीद का सौदा हुआ था। ये सौदा 3,600 करोड़ रुपये का था। जब इसमें 360 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी की बात सामने आई तब यूपीए-2 सरकार ने सौदा रद्द कर दिया था। घोटाला साल 2013-14 में उजागर हुआ था। इसमें पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी सहित 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था।जिस बैठक में हेलीकाॅप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे। इस कारण कांग्रेस पर भी सवाल उठे। ये मामला इतालवी कोर्ट में भी गया था, जहां कोर्ट ने इटली में हेलीकॉप्टर कंपनी के दो आला अधिकारियों को सजा सुनाई थी। इसमें कई भारतीय नेताओं और सैन्य अधिकारियों पर मोटी घूस लेने का आरोप है।