राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर जमकर निशान साध रहे हैं. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अरुण यादव के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने किहा कि दिग्वजिय सिंह और कमलनाथ बेटों के अलावा किसी को आगे नहीं आना देना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी में एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माणों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

दरअसल, कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री अरुण यादव ने खंडवा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया है. जिसको लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को अपने बेटों के अलावा किसी को आगे नहीं आने देना है. ऐसे में अरुण यादव के साथ यही होगा. जैसा केंद्र में मां-बेटे करते आए हैं. कमलनाथ-दिग्विजय सिंह भी वैसा ही कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः MP में कांग्रेस आज करेगी उम्मीदवारों की घोषणा, दो-दो नामों का किया पैनल तैयार, इन पर लगेगी मुहर

अरुण यादव के प्रति बीजेपी का सॉफ्ट कॉर्नर के सवाल पर वीडी शर्मा ने कहा कि हमारे विचार नीतियों के सहमहत होकर लोग हैं. ऐसे सभी लोगों का स्वागत है, लेकि विचार की बात करें तो ऐसे तो दिग्विजय सिंह भी संघ और अमित शाहजी की तारीफ कर रहे हैं. इससे ज्यादा मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः MP में कांग्रेस आज करेगी उम्मीदवारों की घोषणा, दो-दो नामों का किया पैनल तैयार, इन पर लगेगी मुहर

बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने कहा कि खंडवा में चुनाव लड़ने लायक अब कोई नाम नहीं बचा. अरुण यादव ने अपनी इज्जत बचा ली. कांग्रेस अब भयाक्रांत है. अरुण यादव रणछोड़दास साबित हो गए हैं. कांग्रेस में अब कोई नाम नहीं बचा. मिस्टर बंटाधार ने शुभकामनाएं देकर 3 दिन पहले अरुण यादव में छुरा घोंपा था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अब सिर्फ देशद्रोहियों का स्वागत हो रहा है.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर फंसा पेंच, कमलनाथ पहुंचे दिल्ली, आलाकमान से करेंगे चर्चा

आपको बता दें अरुण यादव खंडवा सीट से लगातार अपनी ताल ठोक रहे थे लेकिन कल दिल्ली जाकर उन्होंने उपचुनाव लड़ने से इंकार कर दिया. अरुण यादव ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से दिल्ली में मुलाकात कर चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई थी.