शशि देवांगन,राजनांदगांव. जिले में 5 सौ से अधिक लाइसेंसी बंदूकें थाने में जमा हो गई हैं. प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से जिला निर्वाचन अधिकारी ने लाइसेंसी बंदूक संबंधित थानों में जमा करने का निर्देश दिया था. निर्देश के बाद सभी लाइसेंसी बंदूकधारी अपनी बंदूक, कारतूस जमा कर दिए हैं. लाइसेंसी बंदूक को थानों के मालखाने में जमा कर दी गई है.

सांकेतिक फोटो

राजनांदगांव जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद लाइसेंसी बंदूक को संबंधित थाने में जमा करने का निर्देश दिया था. इसी के तहत राजनांदगांव जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बंदूकें जमा कराया गया. अभी जिले में 500 से अधिक लाइसेंसी बंदूकधारी है. राजनांदगांव जिले में शत-प्रतिशत लाइसेंसी बंदूक धारियों ने अपनी बंदूक थाने में जमा करा दिए हैं, जिन्हें विभिन्न थाना के मालखाना में बंदूक सहित कारतूसों को गिनती कर रखा गया है.

इस बारे में राजनांदगांव बसंतपुर थाना प्रभारी अलेक्जेंडर ने बताया कि थाने में लगभग 45 लाइसेंसी बंदूकधारियों ने अपना लाइसेंसी बंदूकें जमा करने की कार्यवाही की गई है. बंदूक जमा करने की कवायद से बैंक, माल, एटीएम के सिक्योरिटी गार्डस को छूट मिली है.

प्रभारी अलेक्जेडर ने बताया कि चुनाव के दौरान लाइसेंसी बंदूक धारी अपना बंदूक थाने में जमा नहीं कराने पर आदर्श आचार संहिता आर्मस एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है.