अजयारविंद नामदेव, शहडोल। Vegetarian Dog Video: आम तौर पर सभी कुत्तों को मांस खाना पसंद है। मांस कुत्तों का पसंदीदा खाना होता है। वहीं हम आपको शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में एक ऐसे कुत्ते से मिलवाते हैं, जो कच्ची सब्जियां खाकर अपना पेट भरता है। सब्जियों में टमाटर उसका पसंदीदा खाना है। नवरात्रि में तो पिछले 9 दिन केवल सब्जियां का सेवन कर रहा है। अपने अजीब खान-पान को लेकर यह लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है।

Big Crime Breaking: उद्योगपति संजय मित्तल की पत्नी ने की आत्महत्या, सिर में गोली मारी, बेटे की मौत के बाद से सदमे में रहती थी

वहीं लोग इसे आस्था से भी जोड़कर देखते हैं। लोगों का कहना है कि नवरात्रि के इस पवन पर्व पर कुत्ता पूरी तरह शाकाहारी हो जाता है। उसके इस अदभुद नजारे को देख लोग vegetarian dog नाम से बुलाते हैं।

Gazab Ho Gaya: रावण के पुतले ने खोल दी MP के एक बड़े यूनिवर्सिटी की लापरवाही की पोल, रिजल्ट के टेबुलेशन चार्ट से बन रहा था पुतला, पढ़िए ये अनोखी खबर

यह अनोखा Vegetarian Dog शहडोल जिले के धनपुरी नगरपालिका अन्तर्गत कोयलांचल नगरी धनपुरी में है। यह टमाटर बड़े ही चाव से खाता है। लोग इसे आस्था से भी जोड़कर देखते हैं। लोगों ने कहा कि नवरात्रि के पवन पर्व पर कुत्ता पूरी तरह शाकाहारी हो जाता है। उसके इस अद्भुद नजारे को देख लोग vegetarian dog नाम से पुकारते हैं।

गरबा देखने गई बच्ची की संदिग्ध मौतः परिजनों ने गोली लगने की आशंका जताई, पुलिस के लिए अबूझ पहेली बना मामला

सब्जी दुकानों के पास गुजारता है पूरा दिन

इस शाकाहारी कुत्ते को सब्जियां और फल अच्छा लगता है। वो भी मुख्य रूप से इसे टमाटर ज्यादा पसंद है। शायद यही कारण है कि ये कुत्ता फल और सब्जियों के दुकान के आस-पास अपना पूरा दिन गुजरता है। दुकानदार भी इसे सब्जियां खिलाते हैं। राजेश गुप्ता, लाली गुप्ता सहित अन्य लोग बताते है कि नौ रात्रि के शुरुआती दिन से ही यह आवारा कुत्ता शाकाहारी हो जाता है। हर केवल सब्जियों का सेवन करता है। वहीं राजेश का कहना है कि ऐसा यह कुत्ता लंबे समय से करता आ रहा , नौ रात्रि में ये पूर्णतः शाकाहारी हो जाता है।

पटवारी ने जनपद सदस्य के पीठ पर पैर रखकर किया क्षमाः विवाद के बाद पैर पड़कर माफी मांगने के लिए कहा, खुद ही फोटो खिंचवाकर वायरल किया, अब सस्पेंड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus