मनोज यादव, कोरबा. कोरकोमा बताती के जंगल में सड़क किनारे एक स्कॉर्पियो पलट गई. बड़े मात्रा में गांजा से भरे वाहन को आग के हवाले कर दिया गया था. माना जा रहा है कि सड़क हादसे के बाद गांजा तस्कर ने ही सबूत मिटाने की गरज से वाहन में आग लगाकर भाग निकले.

कोरकोमा बताती के ग्रामीण उस वक्त हक्के-बक्के रह गए, जब उन्होंने सड़क किनारे पलटी स्कॉर्पियो से धुंआ निकलते देखा. जब ग्रामीणों ने गाड़ी के अंदर झांका तो उसमें गांजा भरा हुआ था, जो जल रहा था. आशंका है कि ओडिशा के रास्ते से गांजे की खेप कोरबा पहुंचाई जा रही थी, इस दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. खास बात यह थी कि वाहन के आगे और पीछे का नंबर प्लेट गायब था.

गांजा तस्करों के लिए कोरबा भी स्वर्ग माना जाता है. गांजा तस्कर प्रायः अलग-अलग रास्ते से गांजा खपाने कोरबा आते हैं. कई बार गांजा तस्कर पकड़े भी गए, लेकिन आज तक पुलिस सरगना तक पहुंच ही नहीं पाई. इस मामले में पुलिस औपचारिक जांच में जुट गई है.