मुंबई. कोरोना काल में पूरे देश का माहौल काफी चिंताजनक बना हुआ है. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सितारे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. वहीं, अब खबर मिल रही हैं कि हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता Dilip Kumar को स्वास्थ्य कारणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. फैंस के लिए राहत की खबर है कि वो रविवार को डिस्चार्ज हो सकते हैं. Dilip Kumar की पत्नी सायरा बानो ने ये जानकारी दी है.
सायरा बानो ने दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वास्थ्य कारणों के चलते Dilip Kumar को अस्पताल में भर्ती किया गया है. अब दिग्गज अदाकारा और Dilip Kumar की पत्नी सायरा बानो ने उनकी हेल्थ के बारे में फैंस को जानकारी दी है. सायरा बानो ने कहा कि ईश्वर की कृपा से सब ठीक रहा तो हम रविवार को ही खार हिंदुजा नॉन कोविड अस्पताल से दिलीप कुमार के साथ घर चले जाएंगे. मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच किसी भी वजह से अस्पताल जाना खतरनाक है. उम्मीद है कि दिलीप कुमार स्वस्थ्य होकर जल्द ही सुरक्षित अपने घर वापस जाएंगे.
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
सायरा बानो ने आगे यह भी बताया कि Dilip साहब को हॉस्पिटल में केवल कुछ टेस्ट करवाने के लिए भर्ती करवाया गया है. ताकि इस बात का पता चल सके कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी तो नहीं हैं. इसी के चलते उन्हें रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है, जिससे कि वह डॉक्टर्स की सही निगरानी में रहें.
अभी तबीयत में सुधार
98 वर्षीय Dilip Kumar के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत महसूस हुई. अभी उनकी तबीयत बिल्कुल ठीक है. डॉक्टर उनका नियमित रूप से चेकअप कर रहे हैं. बता दें कि दिलीप कुमार ने कोरोना संकट के कारण पिछले साल दिसंबर 2020 में अपने जन्मदिन को मनाने से मना कर दिया था. 11 दिसंबर 2020 को दिलीप कुमार का जन्मदिन था.
गौरतलब है कि सायरा बानो और दिलीप कुमार को इंडस्ट्री की सबसे परफेक्ट जोड़ी कहा जाता है. अक्सर लोग इनके प्यार की मिसालें देते हैं. बता दें कि दोनों 11 अक्टूबर 1966 को शादी के बंधन में बंधे थे. आज भी इनके रिश्ते में वही प्यार और ताजगी बरकरार है. सायरा हर पल दिलीप कुमार के साथ रहती हैं और उनका बहुत ध्यान रखती हैं.